BANK NEWS// यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय, रांची द्वारा जे.के. सलिब्रैशन में एमएसएमई मेगा आउटरीच कैंप का सफलतम आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में क्षेत्र के प्रतिष्ठित उद्यमियों, महिला स्वयं सेवी समूह के सदस्य और बैंक के सम्मानित ग्राहकों द्वारा प्रतिभागिता दर्ज की गई ।
कार्यक्रम में हुए शामिल
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में एम.एस.एम.ई-डी.एफ.ओ, राँची से संयुक्त निदेशक एवं एचओओ श्री इंद्रजीत यादव (आईईडीएस), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के केंद्रीय कार्यालय, मुंबई से मुख्य महाप्रबंधक एवं मुख्य प्रोद्योगिकी अधिकारी श्री अनिल कुरील और अंचल प्रमुख श्री बैजनाथ सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मलित हुए । कार्यक्रम का आयोजन क्षेत्र प्रमुख श्री आलोक कुमार के मार्गदर्शन में किया गया । कार्यक्रम में उप क्षेत्र प्रमुख श्री विभाष कुमार मिश्रा एवं श्री नीरज कंधवे, सहायक महाप्रबंधक श्री रवि किशोर बदुला, एमएलपी प्रमुख (श्री राकेश कुमार), एमसीबी प्रमुख श्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी, आरएलपी प्रमुख श्री विवेक कुमार, बिजनेस रिलेशनशिप मैनेजर एवं शाखा प्रमुख भी शामिल हुए ।
मौके पर अतिथियो ने कहा
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री इंद्रजीत यादव एवं विशिष्ट अतिथि श्री अनिल कुरील, ने ग्राहकों को संबोधन में विभिन्न एमएसएमई उत्पादों की विशेषताओं पर चर्चा करते हुए इसके महत्व को साझा किया । अंचल प्रमुख श्री बैजनाथ सिंह ने यूनियन बैंक द्वारा एमएसएमई वित्तीयन में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के योगदान को रेखांकित किया तथा क्षेत्र प्रमुख श्री आलोक कुमार ने ग्राहकों को एमएसएमई में प्रतिबद्ध सहयोग देने का संदेश दिया । संयुक्त निदेशक श्री इंद्रजीत यादव एवं बैंक के उपस्थित कार्यपालक गणों द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्राहकों को कुल एमएसएमई में रु 77.76 करोड़ एवं कृषि में रु 10 करोड़ की अनुमोदित ऋण पत्रों का भी वितरण किया गया । यूनियन बैंक की एमएसएमई सुविधाओं से लाभान्वित कुछ ग्राहकों द्वारा अपनी सफलता की कहानी भी साझा की गई ।
कार्यक्रम के अंत में श्री नीरज कंधवे, उप क्षेत्र प्रमुख ने उपस्थित ग्राहकों एवं मंचासीन अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों की आशाओं पर खरा उतरेगा तथा राँची शहर के विकास में सतत सहयोग प्रदान करेगा ।