उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह ने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम का भ्रमण

Hamar Jharkhand News
2 Min Read

सिमडेगा// उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह ने जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम का भ्रमण कर वहां उपलब्ध पर्यटन संभावनाओं का गहन अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान उन्होंने केलाघाघ पर्यटन स्थल को पर्यटन विभाग के अंतर्गत विकसित किए जाने की दिशा में विभिन्न विकास विकल्पों की तलाश की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपायुक्त ने नाव (बोट) के माध्यम से डैम के चारों ओर भ्रमण कर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति, प्राकृतिक सौंदर्य एवं पर्यटक सुविधाओं की संभावनाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डैम के किनारे एवं आयरलैंड स्थल पर पर्यटकों की सुविधा के लिए कॉटेज निर्माण, टनल निर्माण, प्रतिमाओं की मरम्मत, जल स्पर्श बिंदु (पानी तक सुरक्षित पहुंच का स्थान) विकसित करने तथा समग्र सर्वेक्षण के लिए एक समिति गठित करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने पूरे पर्यटन स्थल का सौंदर्यीकरण कर इसे आकर्षक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने पर बल दिया।

इसके उपरांत उपायुक्त ने जयप्रकाश उद्यान का निरीक्षण किया। पार्क की वर्तमान स्थिति का अवलोकन करते हुए उन्होंने वन प्रमंडल पदाधिकारी को जयप्रकाश उद्यान के सौंदर्यीकरण एवं रख-रखाव हेतु आवश्यक कार्यों को शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश दिया, ताकि आमजन एवं पर्यटकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

इसके अलावा उपायुक्त ने पुराने अनुमंडल कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया और उसे उपयोगी स्वरूप में विकसित करने के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पुराने भवनों का बेहतर उपयोग कर उन्हें जनहित में लाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी शंशाक शेखर सिंह, अपर समाहर्ता ज्ञानेन्द्र, जिला खेल पदाधिकारी, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *