बेड़ों के बिनय बगीचा स्थित पौराणिक द्वारसिनी गणेश मंदिर में गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा अर्चना की गई। गांव वालों की पहल पर यहां पाँचवीं बार गणेश चतुर्थी की पूजा की गई। जिसमे गांव वालों ने कैलाश कुमार के नेतृत्व में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । कैलाश कुमार ने बतलाया की यहां गणेश जी की प्रतिमा आदि काल से स्थित है। जो देख रेख के आभाव में जर्जर अवस्था हो गई थी और आवागमन के लिए रास्ता भी नहीं था। चार वर्ष पूर्व यहां डी ए वी विवेकानंद पब्लिक स्कूल के बच्चों एवं ग्रामीणों ने साफ सफाई कर पूजा की शुरुआत की गई थी। और प्रत्येक वर्ष बच्चों एवं ग्रामीणों के द्वारा साफ़ सफाई किया जाता है ।
पूर्व विधायक गंगा टाना भगत के द्वारा मूर्ति स्थल में एक मंडप का निर्माण कराया गया और आवागमन के लिए रास्ता का भी निर्माण कराया गया। जिससे श्रद्धालुओं मंदिर तक पहुंचना आसान हो गया।
पूर्व विधायक गंगा टाना भगत ने बतलाया की इस मंदिर की पौराणिक मान्यता है यह मंदिर बेड़ो के महादानी मंदिर के समय का है। और महादानी के तरह ही यहां भी पहान प्रति वर्ष पूजा करते आ रहे हैं। परंतु कोई देख रेख़ करने वाला नहीं था क्योंकि आवागमन का साधन नहीं था और यहां बड़ी बड़ी झाड़ियां उग जाती थी । इसीलिए मैंने आम जनों के लिए एक छोटा सा मंडप बनवाया और रास्ता का भी निर्माण करवाया।
पूजा मेंजितेंद्र पाठक,कैलाश कुमार, पूर्व विधायक गंगा टाना भगत, पंचायत समिति सदस्य रखी भगत, विष्णु महतो,सोहन महतो, श्रवण कुमार, मोहन महतो ,बजरंग महतो, बलदेव महतो, जागेश्वर महतो, छोटू ,प्रवीण , मुकेश कुमार, एवम सभी ग्रामवासी मौजूद थे।